Sat. Apr 5th, 2025

कावड़ ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स हेतु 11 चैकपोस्ट पर की गई वॉटरप्रूफ कैनोपी की व्यवस्था

कावड़ ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स हेतु 11 चैकपोस्ट पर की गई वॉटरप्रूफ कैनोपी की व्यवस्था

देहरादून। बरसात के मौसम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान बरसात से बचने के लिये अपने साथ बरसाती व छाता रखने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सम्बन्धित थाना प्रभारियों को सभी चैक पोस्टों पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों के लिये वॉटरप्रूफ टेंटो, बरसाती, छाते आदि की व्यवस्था सुनिश्तिच करने के निर्देश दिये गये हैं। 
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा अधिशासी अभियन्ता ऋषिकेश से समन्वय स्थापित कर कॉवड मेला ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स की व्यवस्था हेतु निम्न 11 स्थानों पर वाटरप्रूफ टैंट (कैनोपी) व अन्य मूलभूत व्यस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

01: इंद्रमणि बडोनी चौक
02: लेबर कॉलोनी तिराहा
03: कैनाल गेट तिराहा
04: गोल चक्कर
05: वीरभद्र तिराहा
06: आईडीपीएल पार्किंग
07: मनसा देवी तिराहा
08: खांड गांव पार्किंग
09: बैराज तिराहा
10: विस्थापित आईडीपीएल पार्किंग
11: गौरा देवी चौक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *