कार चालक को नींद की झपकी आने से हुआ सड़क हादसा, कार व बाईक के उड़े परखच्चे

(संवाददाता Uk sahara)
बेहट। कार व बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दम्पत्ति एक बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही डायल 112 एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
मामला शनिवार की दोपहर करीब दो बजे कोतवाली बेहट के चकरोता रोड स्थित कलसिया बस स्टैंड के निकट का है जहां सहारनपुर की ओर से देहरादून जा रही कार व बेहट की ओर से सहारनपुर जा रहे दंपत्ति की मोटरसाइकिल की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कार व बाइक के परखच्चे उड़ गए।
जिसमें खेड़ी शिकरोडा निवासी बाइक सवार दम्पति सईद पुत्र रईस (32) वर्ष व महिला फरीदा 30 (वर्ष) व एक बच्चा घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।