कर्फ्यू/लॉकडाउन अवधि में अवैध क्रियाकलाप/तस्करी के विरुद्ध चैकिंग अभियान के दौरान 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद सेल्समैन सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
कर्फ्यू/लॉकडाउन अवधि में अवैध क्रियाकलाप/तस्करी के विरुद्ध चैकिंग अभियान के दौरान 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद सेल्समैन सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में वर्तमान में जारी कर्फ्यू/लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने, जमाखोरी अवैध क्रियाकलाप करने वालों तथा शराब व अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई /गिरफ्तारी के संबंध में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा लगातार आदेशित किया जा रहा है।
आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र में अवैध कारोबार एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान जारी है।
उक्त अभियान के दौरान आज दिनांक 3 मई 2021 को सहस्त्रधारा रोड अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे जंगल की झाड़ियों में से 1- मनजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र स्वर्गीय देशराज सिंह निवासी दुर्गा एनक्लेव सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून व 2- सुमित रावत पुत्र स्व0 श्री संसार सिंह निवासी 14 विजयनगर अधोइवाला थाना रायपुर देहरादून को 20 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि हमारे द्वारा उक्त शराब लॉकडाउन मे ठेके बंद होने के कारण शराब झाड़ियों में छुपा कर रखी थी और उक्त शराब को हमारे द्वारा महंगे दामों में बेची जा रही थी। अभियुक्त गणों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम एवं 188 आईपीसी व 51b आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त गणों को कल समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
[नाम पता अभियुक्त गण]
1- सुमित रावत पुत्र संसार सिंह निवासी विजय नगर अधोइवाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 31 वर्ष।
2- मनजीत सिंह उर्फ हन्नी पुत्र स्व0 देशराज सिंह निवासी दुर्गा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष
[बरामद माल]
1- 11 पेटी अंग्रेजी शराब में imperial blue wishky कुल 128 बोतल
2- एक पेटी 8 pm wishky अंग्रेजी शराब कुल 48 पव्वे
3- तीन पेटी मैकडॉल न0 1 अंग्रेजी शराब कुल 144 पव्वे
4- 5 पेटी सोलमेट ब्लैक wishky अंग्रेजी शराब कुल 240 पव्वे
5 – 20600 रुपये [ अभियुक्त गणों द्वारा शराब बेचकर कमाए गए ।
[ पुलिस टीम ]
1-व0उ0नि0 आशीष रावत
2-उ0नि0 राजेन्द्र कुमार
3-का0 914 सुनील पंवार
4-का0 1229 अरुण कुमार
5-का0 1305 नरेन्द्र रावत
6- का0 अरविन्द भट्ट