ओ0एल0एक्स0 पर स्कूटी दिखाकर ढगे
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया
1-सेवला कलां थाना पटेलनगर जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ए0टी0एम0 से पैसे निकालने जाने के उपरान्त पिन गलत होने के कारण पैसे निकल नहीं पाये और कार्ड ब्लॉक हो गया जिसको खुलवाने के लिये गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया गया व कॉल करने के उपरान्त अज्ञात कॉलर द्वारा स्वंय को एस0बी0आई0 बैंक अधिकारी बताकर कार्ड अनब्लॉक कराने के नाम के लिये एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर तीन बार में कुल 39,987/- रुपये की धनराशि फ्लिप कार्ड पर शॉपिंग की गयी। उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 राजेश ध्यानी द्वारा की गयी व शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर नोडल अधिकारी भारत पे से पत्राचार किया गया व शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि रुपये 39,987/- में से 28,497/- रुपये उनके बैक खाते मे वापस करायी गयी , जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा साईबर पुलिस स्टेशन की प्रंशसा की गयी ।
2-बद्रीपुर थाना नेहरुकालोनी देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर स्वंय को परिचित बताकर क्यूआर कोड भेज कर स्कैन करवाया गया जिससे शिकायतकर्ता के खाते से यूपीआई के माध्यम से 21998/- रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी। उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक आशीष गुसाँई द्वारा शिकायतकर्ता से उपलब्ध विवरण के आधार पर जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त शिकायतकर्ता की धनराशि मध्यप्रदेश के खाते में स्थानान्तरित होना पाया गया तथा अज्ञात कॉलर की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी मध्यप्रदेश का होना पाय गया । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून प्रेषित किया गया है ।
3- शेरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि शिकायतकर्ता द्वारा ओ0एल0एक्स0 पर स्कूटी देखने के उपरान्त दिये गये मोबाईल नम्बर पर कॉल कर सौदा तय किया गया। अज्ञात व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक पर शिकायतकर्ता द्वारा क्लिक किया गया जिससे शिकायतकर्ता के खाते से 23170/- रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी। उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजेश ध्यानी द्वारा शिकायतकर्ता से उपलब्ध विवरण के आधार पर जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त शिकायतकर्ता की धनराशि मध्यप्रदेश के खाते में स्थानान्तरित होना पाया गया तथा अज्ञात कॉलर की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी मध्यप्रदेश का होना पाय गया । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून प्रेषित किया गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप
कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।
KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें ।
ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“हम सब ने ठाना है, साईबर अपराध को मिटाना है”।