ओवरलोडिंग,अवैध खनन के विरुद्ध कायर्वाही में 04 डम्फर सीज
(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। ओवरलोडिंग / अवैध खनन / प्रतिबंधित खनन सामग्री के विरुध कायर्वाही में 04 वाहन(डम्फर सीज।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन प्रतिबंधित खनन सामग्री परिवहन करने में संलिप्त वाहनों और व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।
इसी क्रम में दिनाँक.26-27/07/2022 की रात्रि में उ0नि0 अमित कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा ओवरलोड / अवैध खनन सामग्री /प्रतिबंधित खनन सामग्री परिवहन करने पर 04 वाहन डम्फर को कुल्हाल क्षेत्र से mv एक्ट के तहत सीज किया गया ओवरलोडिंग वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही जारी है ।
वाहन विवरण
1- UK07CB-2217(डम्फर)
2- HP71-6130(डम्फर)
3-UP14GT-8648(डम्फर)
4-HP71-6249(डम्फर)
पुलिस टीम
1-उपनिरीक्षक अमित कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल
2 कॉ ० 490 नरेश पंवार
3 कां० 412 अनिल सालार
4कॉन्स454 मोनू कुमार
5-कॉन्स1472 रजनीश