एसटीएफ ने फरार चल रहे आरोपी के साथ उसके दो और अन्य साथियों को पकड़े
(संवाददाता Uk sahara)
हल्द्वानी । बीते दिनों लेपर्ड की खाल के साथ पकड़े गए आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर वन विभाग की एसटीएफ ने फरार चल रहे आरोपी के साथ उसके दो और अन्य साथियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए सभी आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे लेकिन जब तक वह बॉर्डर पार करते उससे ही पहले वन विभाग की STF ने उन्हें धर दबोचा और पूछताछ के लिए हल्द्वानी ले आए जहां पर उन्हें न्यायालय भेजने की तैयारी चल रही है।
वन विभाग एसटीएफ के प्रभारी कैलाश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को वन विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुल भट्टा के पास दीनानाथ पुत्र लक्ष्मण के कब्जे से टीम को एक गुलदार की खाल बरामद हुई थी जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था तब से वन विभाग की टीम उसकी ढूंढ खोज में लगी थी।
इस बीच सुरई रेंज के उप वनक्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र रीखाड़ी को मिले इनपुट के आधार पर फरार चल रहे खड़क सिंह की लोकेशन भारत नेपाल बॉर्डर पर मिल रही थी जिस पर वन विभाग की एसटीएफ टीम खटीमा सुरई रेंज पहुंची और फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमो ने देर साय भारत-नेपाल बॉर्डर पर छापा मारा और खड़क सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।