Thu. Nov 21st, 2024

एसटीएफ ने किए साइबर क्राइम में 4 मामले दर्ज

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया

साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा साईबर ठगो द्वारा ठगी रुपये 74,749/- (चौहत्तर हजार सात सौ उनपचास) की धनराशि करायी वापस ।

1- प्रतापपुर थाना किच्छा जनपद उधमसिंहनगर द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका परिचित बनकर उनके  बैंक खाते से फोनपे के माध्यम से 74,749/- (चौहत्तर हजार सात सौ उनपचास) रूपये की धनराशि धोखाधड़ी से निकाली गई थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड से कानि0 हेम मठपाल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित वॉलेट FLIPKART के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की संपूर्ण धनराशि 74,749/- (चौहत्तर हजार सात सौ उनपचास) रूपये वापस कराये गये । साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून की कार्यवाही से संतुष्ट होकर आभार प्रकट किया गया ।


2- निरजनपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून निवासी महिला द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर स्वंय को विदेश में डाक्टर बताते हुये भारत आकर शिकायतकर्ता से शादी का प्रस्ताव रखने हेतु कहकर एयरपोर्ट से भारत आने की बात कहना व अपने साथ विदेश मुद्रा लाने व उसे एयरपोर्ट अर्थोरिटी द्वारा अपने कब्जे लेने की बात कहकर उक्त विदेशी मुद्रा को छुडाने हेतु विभिन्न शुल्क (इन्कम टैक्स/एयरपोर्ट टैक्स आदि) के नाम पर शिकायतकर्ता से 8,50000/- ( आठ लाख पचास हजार रुपये )की धनराशि बैक खाते में जमा कराया गया  उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक हिम्मत सिह द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैक शाखा से पत्राचार किया गया तो अज्ञात द्वारा जिस बैक खाते में धनराशि जमा करायी गयी थी उक्त खाता दिल्ली का होना पाया गया प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।


3- सुभाषनगर थाना क्लेमनटाउन जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर स्वंय को विदेश से बताते हुये शिकायतकर्ता के लिये विदेश से गिफ्ट भेजने की बात कहकर विश्वास में लेना व उक्त गिफ्ट को कस्टम विभाग द्वारा द्वारा अपने कब्जे लेने की बात कहकर उक्त गिफ्ट को छुडाने हेतु विभिन्न शुल्क (इन्कम टैक्स/कस्टम टैक्स आदि) के नाम पर शिकायतकर्ता से 1,80,000/- ( एक लाख अस्सी हजार रुपये) की धनराशि बैक खाते में जमा कराया गया  उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजीव सेमवाल द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैक शाखा से पत्राचार किया गया तो अज्ञात द्वारा जिस बैक खाते में धनराशि जमा करायी गयी थी उक्त खाता दिल्ली का होना पाया गया शिकायतकर्ता को जिस नम्बर से फोन किया गया उक्त की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर उत्तर प्रदेश राज्य का होना पाया गया । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।


4- प्रेमनगर थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून निवासी महिला द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आनलाईन कपडे खरीदने हेतु आर्डर किया गया था , जिस पर एक अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा सम्पर्क कर कपडे डिलीवरी हेतु रुपये 2000/- भेजने हेतु कहा गया व शिकायतकर्ता को धनराशि ट्रासफर हेतु क्यू आर कोड भेजा गया जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त क्यू आर कोड स्कैन किया गया तो उनके खाते से अज्ञात द्वारा 70443/- (सत्तहर हजार चार सौ तितालिस रुपये) की धनराशि धोखाधडी पूवर्क निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक कुलदीप टम्टा द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैक शाखा से पत्राचार किया गया तो अज्ञात द्वारा विभिन्न पेटीएम वालेट के माध्यम से शिकायतकर्ता से धनराशि प्राप्त कर किया जाना पाया गया  उक्त पेटीएम खाते की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त पेटीएम वालेट खाते उत्तर प्रदेश  के होने पाये गये । शिकायतकर्ता को जिस नम्बर से फोन किया गया उक्त की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर हरियाणा राज्य का होना पाया गया । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप

किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।

KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें । 

ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।

किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।

कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“सोशल साईड पर अन्जान से दोस्ती पडेगी जेब को भारी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *