एक ही रात में तीन घरों में चोरी,लाखों की नगदी-जेवर पर हाथ साफ पुलिस जांच में जुटी

(संवाददाता Uk sahara)
लक्सर। एक ही रात में तीन घरों में चोरी,लाखों की नगदी-जेवर पर हाथ साफ पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव महेशरा में 3 घरों में चोरों ने लाखों की नगदी, जेवर व कीमती सामान पर किया हाथ साफ़, पुलिस तहरीर के आधार पर चोरों की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी।
कोतवाली के गांव महेश्वरी में गत रात्रि चोर गांव निवासी महिपाल के घर में दाखिल हुए और वहां खड़ी बाइक, सोने-चांदी के जेवर तथा ₹4000 की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। उसके बाद महिपाल के भाई पवन के घर से भी जेवर तथा ₹35 सौ की नगदी चुराने के बाद उसके पड़ोसी प्रमोद के घर से भी लगभग ₹3000 की नकदी और मोबाइल आदि कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों को इन घटनाओं को अंजाम देने में लगभग दो-तीन घंटे का समय लगा मगर इस बीच किसी भी घर के सदस्य की नींद नहीं खुली।
चोरी की इस घटना का उन्हें प्रातः काल जागने पर ही पता चला इसके बाद तीनों पीड़ित व्यक्तियों ने गांव के ही कुछ नशेड़ी किस्म के युवकों पर चोरी का संदेह जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही उन्होंने क्षेत्रीय दरोगा को पुलिस बल के साथ मौके पर भेज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उक्त चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।