ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर युवती का मिला शव

ऋषिकेश। आज समय 12:30 बजे दोपहर कंट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा त्रिवेणी घाट चौकी को सूचना प्राप्त हुई की नाव घाट के पास गंगा नदी में एक लड़की का शव तैर रहा है।
जिस पर चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट द्वारा उक्त सूचना उच्च अधिकारी गणों को देकर जल पुलिस एवं कुंभ ड्यूटी में नियुक्त पुलिस व हमराह कर्मचारी गणों के साथ नाव घाट पर पहुंचे। जहां गंगा नदी में एक अज्ञात शव तैर रहा था।
जल पुलिस के कर्मचारी गणों की सहायता से तत्काल रेस्क्यू कर उक्त शव को नदी के किनारे लाकर अज्ञात शव की पहचान हेतु अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कुंभ पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को वास्ते पोस्टमार्टम हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया जा रहा है।