उत्तराखण्ड में पहली बार नेवीगेशन सिस्टम द्वारा कान की जटिल सर्जरी हुई आसान
देहरादून।उत्तराखंड में काला ईएनटी सेंटर आधुनिक तकनीक और जटिल आपरेशन के लिए जाना जाता है। डॉ हिमांशुल काला ने नेवीगेशन सिस्टम द्वारा उत्तराखंड की पहली कान की सर्जरी की है। इस मशीन से सटीक सर्जरी होती है और समस्या भी 30 प्रतिशत कम होती हैं। जिस तरह गूग्गल में नेवीगेशन हमे रास्ता दिखाता है उसी प्रकार आपरेशन में भी नेवीगेशन सिस्टम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लक्ष्य यानी प्रभावित क्षेत्र की ओर बिना मरीज को नुकसान पहुंचाए ले जाता है। नेवीगेशन सिस्टम में सर्जरी से पहले सीटी स्केन कराया जाता है तत्पश्चात सीटी डॉयकान फीड करने के बाद नेवीगेशन सिस्टम से अटैच किया जाता है। नाक व कान की सर्जरी के दौरान जब उपकरण को डाला जाता है तब सिस्टम प्रभावित क्षेत्र की वास्तविक स्थिति बताता है परिणाम स्वरूप सर्जरी बिना किसी नुकसान के सफल हो जाती है। मरीज को निकट भविष्य में दिक्कत भी नहीं आती है। इस नेवीगेशन सिस्टम के इस्तेमाल से साइनस की रिवीजन सर्जरी व नाक के टयूमर मे भी फायदा होता है । नेवीगेशन सिस्टम से नाक व कान के जटिल से जटिल आपरेशन आसानी से किए जा सकते है। काला ईएनटी सेंटर में इस उपकरण से करीब 200 आपरेशन किए जा चुके है। डॉ हिमांशुल काला ने लॉकडाउन की अवधि में कारगी चौक स्थित अपने अस्पताल में मरीजों को निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध करायी है।उत्तराखण्ड में पहली बार नेवीगेशन सिस्टम द्वारा कान की जटिल सर्जरी हुई आसान उत्तराखंड में काला ईएनटी सेंटर आधुनिक तकनीक और जटिल आपरेशन के लिए जाना जाता है। डॉ हिमांशुल काला ने नेवीगेशन सिस्टम द्वारा उत्तराखंड की पहली कान की सर्जरी की है। इस मशीन से सटीक सर्जरी होती है और समस्या भी 30 प्रतिशत कम होती हैं। जिस तरह गूग्गल में नेवीगेशन हमे रास्ता दिखाता है उसी प्रकार आपरेशन में भी नेवीगेशन सिस्टम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लक्ष्य यानी प्रभावित क्षेत्र की ओर बिना मरीज को नुकसान पहुंचाए ले जाता है। नेवीगेशन सिस्टम में सर्जरी से पहले सीटी स्केन कराया जाता है तत्पश्चात सीटी डॉयकान फीड करने के बाद नेवीगेशन सिस्टम से अटैच किया जाता है। नाक व कान की सर्जरी के दौरान जब उपकरण को डाला जाता है तब सिस्टम प्रभावित क्षेत्र की वास्तविक स्थिति बताता है परिणाम स्वरूप सर्जरी बिना किसी नुकसान के सफल हो जाती है। मरीज को निकट भविष्य में दिक्कत भी नहीं आती है। इस नेवीगेशन सिस्टम के इस्तेमाल से साइनस की रिवीजन सर्जरी व नाक के टयूमर मे भी फायदा होता है । नेवीगेशन सिस्टम से नाक व कान के जटिल से जटिल आपरेशन आसानी से किए जा सकते है। काला ईएनटी सेंटर में इस उपकरण से करीब 200 आपरेशन किए जा चुके है। डॉ हिमांशुल काला ने लॉकडाउन की अवधि में कारगी चौक स्थित अपने अस्पताल में मरीजों को निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध करायी है।