उत्तराखण्ड पुलिस संचार विभाग में सीधी भर्ती

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस संचार विभाग में सीधी भर्ती से चयनित 232 मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) का रेडियो परिचालन एवं अनुरक्षण प्रशिक्षण पाठ्यक्रम श्रेणी-तीन के 09 माह का गहन प्रशिक्षण आर0टी0सी0, पुलिस लाईन, देहरादून में प्रचलित है।
पुलिस महानिरीक्षक(पुलिस दूरसंचार) उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशन में उक्त मुख्य आरक्षियों को एस0डी0आर0एफ0 उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट एवं पशुलोक बैराज ऋषिकेश में First Aid, Mountain climbing & Rafting/Flood से सम्बन्धित 03 दिवसीय बेसिक आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कराया गया।