उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी
(संवाददाता Uk Sahara)
टिहरी। उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी में शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई है। शादी का सामान लेकर जा रहा वाहन गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। दो लोग गंभीर घायल हो गए है। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है। जहां शादी की खुशियां थी वहां अब मातम पसरा हुआ है।
देर रात जौनपुर ब्लॉक के बेल परोगी से ग्राम कण्डी सहायक कच्चा मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन विकासनगर देहरादून से बेल गांव की तरफ आ रहा था। वाहन में शादी का सामान लदा था। लेकिन बेल गांव से कुछ दूरी पहले ही यूटीलिटी के ब्रेकफेल हो गए और वह गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही थत्यूड़ थाना पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर मृतकों व घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।