उत्तराखंड में आज मिले आठ नए पॉजिटिव, सात चंपावत में और एक हरिद्वार जिले में
उत्तराखंड में आज शनिवार की सुबह कोरोना संक्रमण के आठ मामले सामने आए हैं। इन मामलों में सात केस चंपावत जिले के टनकपुर और बनबसा में सामने आए हैं और एक हरिद्वार जिले में।
अर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रदेश में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मामलों के आने के बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 161 हो गई है। शुक्रवार को राज्य में सात संक्रमित सामने आए थे। जिनमें तीन देहरादून और दो-दो हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में मिले थे। रुड़की के आदर्श नगर निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति में आज कोरोना की पुष्टि हुई है। ये मुंबई से हरिद्वार में आए थे। इनका सैम्पल नारसन बॉर्डर से लिया गया था। हरिद्वार जनपद में अब एक्टिव केस छह हो गए हैं। ये सभी रुड़की क्षेत्र से आए हैं। सभी प्रवासी हैं। इससे पहले सात मामले आए थे जो कि सभी ठीक हो चुके थे। लेकिन नए मामले आने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है।