Sun. Apr 6th, 2025

आज उत्तराखंड में कोरोना के कुल 1333 नए मामले

देहरादून । उत्तराखंड में हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 108812, आज कुल 1333 नए मामले मिले, वही 97887 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1760 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से आठ की हुई मौत।

आज अधिक संख्या में देहरादून में 582, हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, उधमसिंहनगर में 104, टिहरी में 44, पौड़ी में 50, अल्मोड़ा में 11, पौड़ी में 49 कोरोना के नए मामले मिले है | आज प्रदेश में 29719 लोगों को लगा कोरोना टीका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *