आज उत्तराखंड के 1206 प्रवासियों को लेकर पुणे से हरिद्वार पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
बाहरी राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को रेल से लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके तहत मंगलवार को 1207 प्रवासियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन पुणे से हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे पहुंचेगी। प्रवासियों के स्वास्थ्य जांच के लिए 20 टीमें तैनात की गई हैं। अगले तीन दिनों में प्रदेश सरकार कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना में फंसे लोगों को भी रेल से लाने की कोशिश कर रही है।
प्रदेश सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार तक उत्तराखंड आने के लिए 193064 प्रवासियों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया था। प्रत्येक दिन इस संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश सरकार अभी तक अन्य राज्यों से 34 हजार से अधिक प्रवासियों की सकुशल घर वापसी करा चुकी है।