आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने किसान आंदोलन पर कही ये बड़ी बात
मेरठ।आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि किसान आंदोलन बीजेपी की तानाशाही सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा। यह सरकार उन किसानों के शोषण पर उतर आई है जिसने उनकी सरकार बनाई।
आपको बता दे। मेरठ में बुढ़ाना गेट स्थित अपार चेंबर में पत्रकार वार्ता के लिए पहुंचे चंद्रशेखर आजाद पुलिस के व्यवहार से आहत दिखे। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। अब वह लोगों की आवाज दबाने में जुटी है। उनकी प्रेसवार्ता को रोककर सरकार चाहती है कि वह हंगामा करें लेकिन, वह जनता से जुड़े व्यक्ति हैं। सड़क पर खड़े होकर भी वह अपनी बात कह सकते हैं।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन में जो कुछ हुआ, वह नरेंद्र मोदी सरकार की साजिश है। उपद्रवियों को किसानों के बीच पहुंचाकर इस सरकार ने आंदोलन को खत्म करने का प्रयास किया लेकिन, मुजफ्फरनगर से किसान आंदोलन के रूप में जो नई चिंगारी फूटी है, वह इस सरकार को हिला कर रख देगी।
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी वह योगी आदित्यनाथ पर बरसे। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून का राज होने की बात कहते हैं। जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश में गुंडाराज है। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो, जब प्रदेश में हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं ना होती हों। मेरठ जनपद में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। यह शहर क्राइम कैपिटल बन चुका है। रिठानी की घटना ने यह साबित कर दिया है कि यहां कानून का राज नहीं है, गुंडों का राज है और सत्ता के लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।