आगामी त्योहारों की दृष्टिगत ज्वेलर्स शॉप संचालकों, पेट्रोल पंप मालिकों, व्यापार मंडल आदि के साथ गोष्टी की गई

आगामी त्योहारों की दृष्टिगत ज्वेलर्स शॉप संचालकों, पेट्रोल पंप मालिकों, व्यापार मंडल आदि के साथ गोष्टी की गई
(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। थाना रायपुर पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार दशहरा/दीपावली आदि पर्व के दृष्टिगत ज्वेलर्स शॉप, पेट्रोल पंप मालिकों, व्यापार मंडल आदि की मीटिंग ली गई जिन्हें त्योहारों के दृष्टिगत थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा ब्रीफ किया गया।
अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं त्योहारों के दौरान सार्वजनिक मार्ग पर दुकाने ना लगाने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए साथ ही दुकानों प्रतिष्ठान में काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।