आईएएस बंशीधर तिवारी पर मुख्यमंत्री ने जताया विश्वास, मिली मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बड़ी जिम्मेदारी
आईएएस बंशीधर तिवारी पर मुख्यमंत्री ने जताया विश्वास, मिली मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की बड़ी जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देर शाम कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। जिसमे आईएस बृजेश कुमार संत सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा महानिदेशक खनन को आयुक्त खाद्य बनाया गया।
आईएएस बंशीधर तिवारी अपर सचिव सूचना, महानिदेशक सूचना,महानिदेशक विद्यालय शिक्षा,पदेन राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान पर मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए शहर की अहम जिम्मेदारी उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बनाया गया।
जबकि सोनिका से बीसीएम डीडीए की जिम्मेदारी ली गई वापस।
आईएएस डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट अपर सचिव पेयजल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आईटी से आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस ली गई।
आईएएस आनंद स्वरूप अपर सचिव ग्राम्य विकास, निर्वाचन तथा आयुक्त ग्राम विकास के साथ-साथ निदेशक पंचायती राज की भी जिम्मेदारी दी गई।
आईएएस संजय कुमार निदेशक दुग्ध विकास तथा निदेशक महिला डेयरी को निदेशक कौशल विकास व प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई।
वही आईएएस नंदकुमार,पीसीएस आशीष भटगाई, पीसीएस निधि यादव, पीसीएस बीएल फिरमाल को भी जिमेदारिया दी गई।