असहाय बुजुर्ग व्यक्ति को तत्काल दवाइयां उपलब्ध कराकर की गई मदद और भविष्य में भी मदद का आश्वासन दिया गया
असहाय बुजुर्ग व्यक्ति को तत्काल दवाइयां उपलब्ध कराकर की गई मदद और भविष्य में भी मदद का आश्वासन दिया गया
देहरादून। प्रेम धींगरा निवासी नेशविला रोड ने चौकी धारा पर आकर बताया कि मेरी दवाइयां खत्म हो चुकी है लॉक डाउन होने कारण आजकल मैं दुकान नहीं लगा पा रहा हूं मेरी मदद करें जिस पर चौकी प्रभारी धारा द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को तुरंत उनकी दवाइयां मंगा कर दवाएं उपलब्ध कराई गई क्योंकि उक्त बुजुर्ग कई समय से चौकी के पास ही सड़क किनारे बीड़ी, सिगरेट, गुटके आदि बेचकर अपना तथा अपने परिवार गुजारा करता है तथा दिनभर सामान बेचकर जो भी सामान बच जाता है उसे चौकी धारा पर ही रखते हैं लेकिन आजकल लॉक डाउन होने कारण उक्त बुजुर्ग दुकान नहीं लगा पा रहे हैं जिस कारण उनके दवाइयां और खाने का संकट पैदा हो गया।
जिस पर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को आश्वासन दिया गया कि जब भी आपको दवाइयां व राशन की आवश्यकता हो तो तुरंत चौकी आकर आपको दवाई और राशन उपलब्ध कराई जाएगी जिस पर उक्त बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। तथा चौकी धारा के समस्त पुलिस कर्मियों को आशीर्वाद दिया गया।