अवैध स्मैक के साथ टिहरी पुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार
15.84 ग्राम स्मैक के साथ टिहरी पुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार
देहरादून। आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में नशे के विरुद्द लगातार कार्यवाही करने के आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये हैं । इसी क्रम में बीती 27/09/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, के आदेशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर महोदया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मुनिकीरेती पुलिस एवं CIU की संयुक्त टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा मुनिकीरेती क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर, चैकिंग के दौरान अभियुक्त अनीश पुत्र आजम निवासी- कासमपुर, थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष को मोटरसाइकिलUK-17N-7644बजाज CT 100 से अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये कपटियाल मोड मुनिकीरेती से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 15.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम- 1- उ0नि0 श्री आशीष शर्मा चौकी प्रभारी ढालवाला थाना मुनि की रेती ।
2- हे0का0 प्रवीन नेगी ।
सीआईयू टीम
1- si श्री सचिन पुंडीर ciu कार्यालय । 2- si श्री दर्शन काला ciu कार्यालय ।
3- हे0का0 अजय । 4- का0विपुल ।
दो अलग-अलग मामलों में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
आयुष अग्रवाल, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी महोदया के पर्यवेक्षण में थाना कैम्पटी क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 27.09.2024 को थाना कैम्पटी पर नियुक्त हे0कानि0 55 ना0पु0 मैराज आलम द्वारा मय हमराही कानि0 222 ना0पु0 पुष्कर सिंह व म0कानि0 128 ना0पु0 शीतल के थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने क्षेत्र भ्रमण कैम्पटी चड़ोगी सड़क मार्ग पर कैम्पटी बाईपास मोड़ के पास से अभियुक्त विजय सिंह पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम लग्वाल गाँव थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष को एक प्लास्टिक की केन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
साथ ही चौकी नैनबाग थाना कैम्पटी पर नियुक्त हे0कानि0 150 ना0पु0 अकबर अली द्वारा मय हमराही कानि0 08 स0पु0 अंकित रावत के थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान नैनबाग क्षेत्र में पन्तवाड़ी रोड़ से चिलामू गाँव जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त विक्रम पुत्र चैतरु निवासी ग्राम खैराड़ तहसील नैनबाग थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 45 वर्ष को एक प्लास्टिक की केन में 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- हे0कानि0 55 ना0पु0 मैराज आलम 2- कानि0 222 ना0पु0 पुष्कर सिंह
3- म0कानि0 128 ना0पु0 शीतल 4- हे0कानि0 150 ना0पु0 अकबर अली
5- कानि0 08 स0पु0 अंकित रावत