अवैध शराब/ नशा तस्करों पर दून पुलिस की कार्यवाही जारी

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ़्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप शराब की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण:
1- कोतवाली ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार रोड श्यामपुर से दो अभियुक्तो को कुल 18.31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्तगणः-
(1)-नवीन जोशी पुत्र भोला दत्त जोशी निवासी गली नंबर 30 अमित ग्राम गुमानीवाला ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
(2)- यश सिंह गुसाईं पुत्र स्वर्गीय धन सिंह गुसाई निवासी गली नंबर 25 अमित ग्राम गुमानीवाला, ऋषिकेश देहरादून, उम्र 22 वर्ष