Thu. Dec 5th, 2024

अवैध नशे के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी में सैकड़ों नशे के इंजेक्शन सहित दो गिरफ्तार

अवैध नशे के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी में सैकड़ों नशे के इंजेक्शन सहित दो गिरफ्तार

(संवाददाता Uk Sahara)
ऋषिकेश । एस.ओ.जी देहात द्वारा, ऋषिकेश में अवैध नशे के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत , बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी में दो (2) अभियुक्त, दो (2) अलग-अलग प्रकार के 290 इंजेक्शन( के साथ एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार।
पुलिस उप-महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा, अवैध नशीली दवाइयां/ इंजेक्शन बेचने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु जनपद के एसओजी प्रभारी व समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई है।

नशीली दवाओं एवं अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध गठित टीमों द्वारा किया जाने वाला कार्य।

1- मेडिकल स्टोरों के आस पास घूमने वाले संदिग्धों पर नजर रखना।
2- संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग करना।
3- ऐसे अभियुक्तों की निगरानी रखना जो नशीली दवाओं को बेचने के संबंध में जेल गए हो या बाहर हो।

4- उक्त संबंध में जानकारी देकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करना।
उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
एस.ओ.जी देहात की टीम द्वारा लगातार ऐसे व्यक्तियों की निगरानी कर चेकिंग की जा रही थी। जिस पर कल सायं चेकिंग के दौरान भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के पास से बिना नंबर की स्कूटी में दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया तो उनके पास भारी मात्रा में दो अलग-अलग ब्रांड के नशीले कुल 290 इंजेक्शन बरामद हुए।

मौके पर औषधि निरीक्षक को मौके पर बुलाकर उपरोक्त बरामद दवाइयां चैक करवाई गई, जिनके द्वारा बरामद दवाइयों को चेक कर बताया गया कि उक्त दवाइयां पूर्णता प्रतिबंधित है एवं एन.डी.पी.एस के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आती है।

पूछताछ विवरण

अभियुक्त कासिब द्वारा बताया गया कि मैंने “डी फार्मा” किया हुआ है, तथा वर्तमान समय में मैं ज्वालापुर स्थित एक क्लीनिक में कार्य करता हूं। जिस कारण मुझे नशीली दवाइयों की अच्छी जानकारी है।
यह माल हमें ज्वालापुर के समीर राव निवासी धीरवाली, रामलीला ग्राउंड ज्वालापुर* के द्वारा दिया गया था। उसका पहले बकरा मार्केट में अपना मेडिकल स्टोर भी था। यह माल हम स्कूल कालेजों व राफ्टिंग एरिया आदि में बेचते हैं। क्योंकि ऋषिकेश मध-निषेध क्षेत्र है। इसलिए यहां पर हमारा माल दोगुनी दोगुनी कीमत में बिक जाता है।

नोट- अभियुक्त गणों द्वारा नशीली दवाइयों के संबंध में दी गई जानकारी पर दवाई उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *