Sat. Apr 5th, 2025

अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध चैकिंग के दौरान एक महिला 32 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार

अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध चैकिंग के दौरान एक महिला 32 पव्वे देशी शराब जाफरान व 2 पुरुष 101+120 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ, एक बुलेट व स्कूटी मैं तस्करी करते हुए गिरफ्तार

देहरादून। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेर्तत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।

अभियान जारी है।

उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा

1- तुलसी विहार श्यामपुर ऋषिकेश के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी चालक को रोककर चेक किया तो को उसके पास 120 पव्वे अंग्रेजी शराब मारका 8 पी.एम बरामद हुई।

2- गली नंबर 15 चंद्रभागा चौक ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान एक महिला को रोककर चेक किया तो उसके पास सफेद कट्टे में 32 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुई।

3- बांगला नाला पुलिया निकट श्यामपुर फाटक पर चेकिंग के दौरान एक बुलेट चालक को रोक कर चेक किया तो उसके पास 101 पव्वे मारका रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

नाम पता अभियुक्तगण

1- रानी पत्नी सोनू निवासी चंद्रेश्वर नगर गली नंबर 15 ऋषिकेश
उम्र 25 वर्ष

2- शिवम जाटव पुत्र श्री परमजीत जाटव निवासी पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश
उम्र 22 वर्ष

3- सतवीर जाटव पुत्र रणधीर जाटव निवासी रेलवे रोड पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश

बरामदगी विवरण

1- 32 पव्वे देशी शराब जाफरान
( अभियुक्ता रानी से)

2- 120 पव्वे 8pm अंग्रेजी शराब

स्कूटी संख्या UK07-Y- 2056
(अभियुक्त शिवम जाटव से)

3- 101 पव्वे रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब

बुलेट संख्या UK14-D-4624
(अभियुक्त सतवीर जाटव से)

अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बरामद बुलेट और स्कूटी को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।
अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *