अयोध्या में बाबू गया प्रसाद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव
अयोध्या। विगत दिनों गोसाईगंज संमदा जनपद अयोध्या में बाबू गया प्रसाद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक उत्सव के दौरान मुख्यअतिथि मंडल प्रशासनिक अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की,विद्यालय परिवार के बच्चों की प्रतिभाओं को संवारने और सजाने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉo सम्राट अशोक मौर्य व “साहित्य सम्राट” पत्रिका के स्थानीय संवाददाता अरुण सिंह ने विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए विविध सुंदर व सार्थक प्रस्तुतियों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंधन व समस्त शिक्षक बंधुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐ दी।
उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक केशव राम मौर्य, प्रबंधक कृष्ण चन्द्र मौर्य, प्रधानाचार्यअनुपमा मौर्य, उप प्रबंधक दीपचंद्र, विनीत चंद्र,ज्ञानचंद्र मौर्य, द्वारा आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्राट अशोक “महान”की स्मृति चिन्ह, बुके, शाल आदि ओढ़कर सम्मानित किया, समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।