Thu. May 8th, 2025

अभियुक्तों के कब्जे चोरी की गई 05 लाख रु० कीमत की ज्वैलरी सहित शत प्रतिशत माल हुआ बरामद

अभियुक्तों के कब्जे चोरी की गई 05 लाख रु० कीमत की ज्वैलरी सहित शत प्रतिशत माल हुआ बरामद

देहरादून। वादिनी रिचा त्रिपाठी के द्वारा कोतवाली नगर पर एक लिखित तहरीर दी गई की वो परिवार सहित घर से बाहर गये थे, जब वापस घर आये तो देखा अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर ज्वैलरी तथा दो मोबाइल चोरी कर लिए थे। तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक कर संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। प्राप्त हुलिये के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 05-05-2025 को मुखबिर की सूचना पर बारात घर रेलवे स्टेशन के पास से 03 अभियुक्तों 01: प्रवीन पुत्र चन्दु साहनी, 02: शीतल कुमार पुत्र जगदीश साहनी तथा 03: दीपक कुमार पुत्र मदन साहनी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किया गया लगभग 05 लाख रू0 का माल बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। अभियुक्त उक्त चोरी के माल को बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1- प्रवीन पुत्र चन्दु साहनी पता ग्राम सिमरी थाना कोरा जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल पता 494 खुडबुडा मौहल्ला, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष।

2- शीतल कुमार पुत्र जगदीश साहनी मूलपता ग्राम तारसराय थाना मुडिया जिला दरभंगा बिहार हाल पता 494 गली खुडबुडा मौहल्ला कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष।

3- दीपक कुमार पुत्र मदन साहनी मूल पता ग्राम मस्तापुर थाना विशनपुर जिला दरभंगा बिहार हाल पता गुरुद्वारा मौहल्ला स्टेट बैक वाली गली काँवली रोड, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष।

बरामदगी

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रू0 )
2- 02 मोबाइल फ़ोन सैमसंग कंपनी के

पुलिस टीम

1- निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 मनमोहन सिंह नेगी
3- उ0नि0 आशीष कुमार (चौकी प्रभारी लक्खी बाग)
4- उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
5- कां0 महेश पुरी
6- कां0 संदीप कुमार
7- कां0 राजेश कुमार
8- कां0 विनोद सिंह
9- कां0 नरेंद्र
10- कां0 लोकेंद्र उनियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *