अभियान के दौरान नशे के विरुद्ध सभी को एकजुट होकर आगे आने के लिए किया प्रेरित
अभियान के दौरान नशे के विरुद्ध सभी को एकजुट होकर आगे आने के लिए किया प्रेरित
डोईवाला। समाज से नशे के उन्मूलन के लिए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जन को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध मे जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार डोईवाला पुलिस द्वारा डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत भानियावाला में मलिन/सपेरा बस्ती में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त राज्य की स्थापना में पुलिस को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस दौरान उपस्थित लोगों को नशामुक्ति से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित करते हुए उन्हें नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई गयी। साथ ही अपने आस पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस या ANTF देहरादून की टीम को देने के संबंध में अवगत कराते हुए नम्बर उपलब्ध कराये गये। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों द्वारा इसमें अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा डोईवाला क्षेत्र में चिन्हित किये गए नशा पीडितो की काउसलिंग कर उनको नशे के दुष्प्रभाव व हानियो से अवगत कराया गया तथा उन्हें नशे की लत को त्यागकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।