अपहरण कर अपहत नाबालिग की शादी कराने अभियुक्त गिरफ्तार
(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। अपहरण कर अपहत नाबालिग की शादी कराने वाले वांछित पण्डित को बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम व पोक्सो अधिनियम मे सेलाकुई पुलिस ने किया गिरफ्तार।
विदित है कि दिनांक 24/12/2021 को एक व्यक्ति द्वारा थाना सेलाकुई पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन जो कि 16 वर्ष की है वादी के साथ सेलाकुई में रहती थी वह दिनांक 23 दिसंबर की प्रातः 6:00 बजे घर से कहीं चली गई है जो घर वापस नहीं आई है सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई पर अपहरण की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उप निरीक्षक आरती कलूडा के सुपुर्द की थी।
उपरोक्त नाबालिक के अपहरण की बरामदगी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर द्वारा उपरोक्त नाबालिक लड़की के अपहरण के अभियोग में अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर उपरोक्त अपहरण की घटना के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए गुमशुदा के परिजनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त करते हुए स्थानीय क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का गहनता से अवलोकन किया गया तो दिनांक 27-12-2021 की रात्रि में दौराने सर्च अपहृर्ता नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष को अभियुक्त सुमित थापा के कब्जे से बरामद कर अपर्ता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर अभियुक्त को धारा 363 /366A भादवि व धारा 7/8 पोक्सो अधि0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया था तथा अपर्ता के न्यायालय में कलम बंद बयान कराए गए थे पीड़िता द्वारा अपने बयानों में अंकित कराया गया जी सुमित थापा उसको भगा ले गया था और अमृता थापा पत्नी नरेंद्र थापा नरेंद्र थापा किरण शर्मा एवं आत्माराम नौटियाल द्वारा पीड़िता की शादी सुमित थापा पुत्र नरेंद्र थापा के साथ मंदिर में कराई गई।
इस पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त की माता अमृता थापा तथा अभियुक्त के पिता नरेंद्र थापा एवं सुमित की बहन किरण शर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा उपरोक्त प्रकरण में शादी कराने वाले पंडित आत्माराम नौटियाल पुत्र लखीराम नौटियाल निवासी ग्राम ब्यूंद्रा खत मसक तहसील चकराता जनपद देहरादून को मुकदमा उपरोक्त में वंछित किया गया था! अभियुक्त आत्माराम नौटियाल तब से लगातार फरार चल रहा था।
उपरोक्त फरार अभियुक्त की तलाश हेतु थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27-05-2022 को अभियुक्त आत्माराम नौटियाल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है।