Sat. Apr 5th, 2025

अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह के 06 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया

अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह के 06 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया

(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। रायवाला पुलिस व SOG ग्रामीण द्वारा की गयी बड़ी कार्यवाही में पेशेवर अन्तर्राज्यीय सपेरा गिरोह के 06 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर थाना रायवाला, ऋषिकेश, सहसपुर क्षेत्र में हुयी (05) चोरियों का किया गया खुलासा।

पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण अपराध एवं चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा थाना रायवाला में हुयी चोरियों के अनावरण हेतु रायवाला पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।

घटना का विवरण


दिनांक 13/09/2021 को वादी सोबत सिंह कलूड़ा पुत्र लाखन सिंह कलूड़ा निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला द्वारा एक लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-13/09/2021 की रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा मेरे भतीजे मनोज कलूडा पुत्र स्व0 धृपालसिंह निवासी (आशाप्लाट) छिददरवाला के घर पर कमरे का ताला तोड कर घर के अन्दर से सोने व चांदी के जैवरात तथा कुछ नगद रुपये चोरी कर लिये है। जिसके आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 130/21 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात थाना रायवाला जनपद देहरादून पंजीकृत किया गया।

दिनांक-14/12/2021 को वादी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत नि0 ग्राम छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून द्वारा तहरीर दी गयी की दिनांक 29/11/2021 की रात्री को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे मकान की पीछे की खिडकी की ग्रिल उखाडकर मेरी माता जी के कमरे से एक टिन के बाक्स से नगदी 17000/- हजार रुपये चुरा लिए थे। जिसके आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-194/21 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात थाना रायवाला जनपद देहरादून पंजीकृत किया गया।

थाना रायवाला में हुयी उपरोक्त चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चन्द्र पुजारी द्वारा थाना स्तर पर टीमों का गठन कर अलग-अलग स्थानो के लिए रवाना किया गया।

घटना के अनावरण में की गयी कार्यवाही

घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों में से प्रथम टीम द्वारा घटना स्थलो के आसपास व हाइवे रोड की फुटेज चैक की गयी, द्वितीय टीम द्वारा डम्प डाटा उठाकर उसमें संदिग्ध नम्बरो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा तृतीय टीम द्वारा स्थानीय अपराधीयों तथा पूर्व में चोरी की घटनाओं में जेल गये अपराधियों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासो के फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा घटना के उपरान्त हाइवे रोड़ से से जा रही एक संदिग्ध मोटर साईकिल को चिन्हित किया गया परन्तु रात्री का समय होने के कारण उक्त वाहन को पहचान पाना काफी कठिन हो गया था।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त संदिग्ध वाहन की जानकारी के लिए उक्त मार्ग के अन्य सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो उपरोक्त मोटर साइकिल देर रात्रि में नेपाली फार्म की ओर आती हुयी दिखी। उसके उपरान्त दो अन्य मोटर साईकिल की लाईटे भी उक्त मार्ग से आती हुयी दिखाई दी, उक्त दोनों संदिग्ध मोटर साइकलों का पीछा करते करते हुये टीम द्वारा अथक परिश्रम कर कई दिनों की मेहनत के उपरान्त चोरों के संदिग्ध एरिया घिसूपुरा पथरी तक पीछा किया गया तथा वहां पर अपना मुखबित तन्त्र मामूर कर संदिग्धों के नम्बर जुटाये गये। संबन्धित घटना स्थलों में घटित हुयी चोरियों के अनावरण के लिए जुटाए गये संदिग्ध नम्बरों का सर्विलांस में माध्यम से विश्लेषण किया गया, इसी दौरान दिनांक 17/12/2021 को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि रायवाला क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अनजाम देने वाले अभियुक्त पूर्व में रायवाला तथा अन्य स्थानो से की गयी चोरी से प्राप्त सामान को बांटने के लिए तीन पानी पुलिया छिद्दरवाला आये हैं उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान तीन पानी पुलिया पर पहुंची तो मौके पर कुछ व्यक्ति खडे दिखाई दिये जो आपस में सामान का बंटवारा कर रहे थे, तभी पुलिस टीम द्वारा तीन पानी पुलिया के नीचे दबे कदमों से दबिश देकर मौके पर मौजूद 06 व्यक्तियो को हिरासत में लिया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से थाना रायवाला, थाना ऋषिकेश, थाना सहसपुर में हुयी चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल तथा घटना में ताला तोड़ने व खिडकी की ग्रिल निकालने के लिए रखे गये औजार बरामद हुए। गिरफ्तार किये गये सभी 06 अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

घटना करने का तरीका

अन्तर्राज्यीय गिरोह (सपेरा) के सदस्य अपने साथी सपेरा चोरों को नहटौर, कोटआली चिडियापुर मण्डावली, धोसीपुरा पथरी, तथा भानियावाला डोइवाला क्षेत्र से बुलाते हैं तथा घटना को अनजाम देने के लिए शाम के समय अंधेरा होने पर रोडवेज बसों से आकर घटना वाले क्षेत्र में उतर जाते हैं, जिनको स्थानीय सपेरों द्वारा अपने वाहनों से घटना स्थल पर पहुंचाया जाता है। गिरोह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि वह चोरी की घटना के दौरान मोबाइल फोन व वाहन का उपयोग नहीं करते हैं, जिससे कि वे सीसीटीवी व सर्विलांस की पकड़ में न आ सकें। सपेरा गिरोह द्वारा जिस घर में चोरी करनी होती है, उस घर के अन्य कमरों को जिनमें घर के व्यक्ति सो रहे होते है, उन्हें बाहर से बन्द कर कुण्डी मार देते है तथा जिन दरवाजो में कुण्डी नही होती है उन्हे कपड़े से बांधकर बन्द कर देते है।

इस दौरान यदि कोई व्यक्ति सामने आ जाये तो उस पर अपने पास मौजूद औजारो से हमला कर मार देते हैं। चोरी की घटना को अनजाम देने के लिए कमरे की ग्रिल/जाली को सरिया आदि साधनों से काट/उखाड़ देते हैं तथा घटना कारित कर घटना के बाद वापस जंगल के रास्ते चले जाते हैं।

*

नाम-पता अभियुक्तगण :-

1- सूरजनाथ पुत्र बसन्तनाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष
2- लवनाथ पुत्र शशिनाथ नि0 सपेरा बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-19 वर्ष
3- चीनू पुत्र चन्द्र नाथ नि0 कोटावली चिडियापुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष
4- नागा उर्फ नागमणी उर्फ आमीश पुत्र स्वराजनाथ नि0 कोटवाली चिडियापुर थाना मण्डावली बिजनौर उ0प्र0 उम्र-24 वर्ष
5- फौरिस उर्फ नीरब पुत्र कल्ला नाथ नि0 बस्ती भानियावाला थाना डोइवाला जनपद देहरादून उम्र-20 वर्ष
6- सन्दीप उर्फ ब्रेन पुत्र सुरेन्द्रनाथ नि0 धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार उम्र-19 वर्ष

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *