अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने हरिद्वार में कालीपट्टी बांधकर निकला पैदल मार्च
अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने हरिद्वार में कालीपट्टी बांधकर निकला पैदल मार्च
(संवाददाता Uk sahara)
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने हरिद्वार में चल रहे किसान कुम्भ आयोजन तीसरे दिन भी जारी रहा, किसान कुम्भ के तीसरे दिन अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने हरिद्वार में पैदल मार्च निकाली। लाल कोठी से रोडीबेलवाला तक पैदल मार्च में किसान नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सुबह 10:00 बजे शुरू हुई रैली वीआईपी घाट पहुंची। वीआईपी घाट से सीसीआर होते हुए रोड़ी बेलवाला पर समाप्त हुई। इस दौरान किसान नेताओं ने काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया। किसान नेताओं की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें किसान नेताओं ने कहा कि इस योजना को सरकार को वापस करना ही होगा। प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को इस योजना को वापस लेना होगा। इसके लिए किसान यूनियन आंदोलन करेगा।