अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की टीम द्वारा दिनांक 7.4. 2021 रात्रि मे A/Dडेवलपर्स एंड बिल्डर्स ,आई .टी पार्क, देहरादून से अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध का भारत से नेटवर्क चला रहे मास्टरमाइंड अर्जुन को अरेस्ट किया गया था जो भारत से संचालित नेटवर्क से विदेशो में रह रहे लोगो को खासकर अमेरिकन सिटीजन्स को विभिन्न सेवा देने और कंप्यूटर में फ़र्ज़ी वायरस से सिस्टम को नुकसान से बचाने के नाम मोटी रकम लेकर ठगी कर रहा था पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन का एक और साथी दिलीप धुपाल पुत्र हरी सिंह निवासी चंद्रबनी, पट्टीयो वाला, थाना पटेल नगर, देहरादून को स्पेशल टास्क फोर्स की टीम द्वारा दिनांक 12.4. 2021 को ग्राम- टोंप, पोस्ट ऑफिस -उज्जवला पुर, तहसील- करणप्रयाग ,जनपद चमोली से गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे/निशानदेही से एक वरना कार, एक लैपटॉप ,मोबाइल फोन बरामद किया गया अभियुक्त दिलीप दिनांक 7.4. 2021 को जब स्पेशल टास्क फोर्स की टीम द्वारा अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था तो वह देहरादून से भाग कर ऋषिकेश पहुंच गया और वहां पार्किंग में अपनी कार खड़ी करके सुबह 4:00 बजे बस में बैठकर चमोली पहुंच गया दिनांक 12.4. 2021 को जब स्पेशल टास्क फोर्स की टीम द्वारा ग्राम टोंप में दबिश दी तो अभियुक्त दिलीप जंगल में जा छिपा जिसे करीब 3-4 km ऊपर जंगल में जाकर पकड़ लिया गया और आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।