Sun. Nov 24th, 2024

स्ट्रीट क्राइम,घटना में शामिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार

स्ट्रीट क्राइम,घटना में शामिल 03 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून । 6 दिसंबर 23 को वादिनी मोनिका चौहान पुत्री सूरज सिंह चौहान निवासी 80 गर्ग अपार्टमेंट साई लोक वसंत विहार फेस-2 द्वारा थाना बसन्त विहार पर तहरीर दी की एक मोटरसाइकिल ग्लैमर लाल काला रंग में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साई लोक मोड़ पर उनके हाथ से उनका मोबाइल रियलमी 5 प्रो नीले रंग का छीन लिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अंतर्गत धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष बसन्त विहार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।
दिनांक: 07-12-23 को पुलिस टीम द्वारा सन पार्क होटल के पास दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर लाल व नीले रंग की एक संदिग्ध मोटर साइकिल नंबर UK 07 AT 3885 ग्लैमर, जिस पर तीन लडके सवार थे, को चैकिंग हेतु रोका गया। मोटर साइकिल सवार युवकों से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम विकास प्रजापति, सत्यम चौधरी तथा आकाश प्रजापति बताया गया। तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा साईं लोक मोड़ के पास से मोबाइल लूट की घटना को अजांम देना स्वीकार किया गया।

अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन रियलमी 5 प्रो बरामद हुआ। तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनों नशें के आदि हैं तथा नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त घटना को अजांम दिया गया था, आज वे तीनों उक्त मोबाइल को बेचने की फिराक में घूम रहे थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *