Sat. Apr 5th, 2025

सीएम ने डा. आरबीएस रावत को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड वन विभाग के सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक और अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कई महत्वपूर्ण समितियों से जुड़े डा. आरबीएस रावत को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है।


वन विभाग के पूर्व हेड पीसीसीएफ आरबीएस रावत को हरीश रावत सरकार में भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था। 2014 से 2016 तक वे इस पद पर रहे। उनके कार्यकाल में ग्राम विकास पंचायत अधिकारी के 190 पदों पर हुई भर्ती विवादों में आ गयी थी। इसी भर्ती घोटाले के प्रकाश में आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।


डा. रावत चमोली जनपद के मूल निवासी हैं और फारेस्ट आफीसर होने के साथ-साथ वे अच्छे ट्रैकर भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *