Tue. Dec 3rd, 2024

साइबर ठगी का शिकार,साइबर पुलिस ने वापस कराई धनराशि

साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते मैं साइबर पुलिस ने वापस कराए धनराशि

(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। साइबर क्राइम सैल, जनपद देहरादून द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई रू- 1,49,000/- (एक लाख उन्पच्चास हजार रूपये) की धनराशि।

पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में आवेदक 82 वर्षीय सीनियर सीटिजन डा0 विजय कुमार गैरोला, निवासी- हरिद्वार रोड, कोतवाली नगर ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रू0- 1,49,000/- की ठगी कर ली है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम सैल नरेन्द्र पंत के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सैल देहरादून में नियुक्त आरक्षी प्रदीप चौहान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आवेदक के खाते से कटी सम्पूर्ण धनराशी -1,49,000/- वापस करायी गयी। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना स्तर से की जाएगी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा साइबर क्राइम सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर क्राइम सैल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

अपील

आप सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर-155260 एवं www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *