Thu. Nov 21st, 2024

सरकार के राहत कार्यों से जनता संतुष्ट, : कौशिक

राहत कार्यों से जनता संतुष्ट, राजनीति कर रही है कांग्रेस; कौशिक

(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून । भाजपा के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में आपदा की सटीक जानकारी और द्रुत गति से राहत कार्य शुरू करने से हजारों की संख्या में जन हानि को रोका जा सका और संतोष का भाव है,लेकिन कांग्रेस आपदा में भी राजनीति अवसर ढूंढ रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 17 अक्तूबर को सरकार आपदा को लेकर अलर्ट मोड पर थी तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने खुले मन से रेस्क्यू के लिए जरुरी सहायता उपलब्ध कराई।

उन्होंने कहा कि आपदा में भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे और राहत एवं बचाव कार्यों को ही प्राथमिकता दी।
श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा ने पीड़ितों को राहत पहुचाने के लिए उसी दिन देहरादून और हल्द्वानी में अपने कॉल सेंटर स्थापित कर दिए और उनसे नियमित तौर पर जरुरतमन्दो को सामग्री मुहैया कराई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पर आपदाग्रस्त क्षेत्रो में लोगो को राहत मुहैया कराने के लिए जुटे हैं और जीवन बचाने के बाद अब लोगों के पुनर्वास और उनको तत्काल रूप में राहत राशि मुहैया कराने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

वहीं कांग्रेस राजनीति ऐसे समय पर कर रही है जब पीड़ितों के बीच पहुँँचकर उनके जख्मो पर मरहम लगाने की जरूरत है। विपक्ष का यही रवैया कोरोना काल में भी दिखा। जब आपदा आयी तो कांग्रेस चुपचाप देखती रही और जब बचाव दलों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ को देखा तो कांग्रेसी एक्टिव हो गये। ऐसे समय में कांग्रेस को सकारात्मरक रुख अख्तियार करते हुए मानवीय पक्ष को मद्देनजर लोगों की पीड़ा को साझा करने के लिए आगे आना चाहिए। सरकार हर पीड़ित तक पहुँँच रही है और समस्याओ के निराकरण के लिए प्रतिबध है और कांग्रेस को इस पर सोचने की जरुरत है।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *