Fri. Nov 22nd, 2024

सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है

सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है, रात्रि को वाहनों पर रेडियम टेप लगे हों तो एक्सीडेंट का ख़तरा नहीं रहता ।
देहरादून के अग्रणी ट्रांसपोर्टर गुरु नानक ट्रांसपोर्ट के मालिक अशोक कुमार गुल्यानी एवं उनके ग्रुप ने आज प्रात: 11.0 बजे से आशारोड़ी चेक पोस्ट आर टी ओ पर यातायात सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान में ऐ आर टी ओ मैडम रश्मि पन्त एवं परिवहन बिभाग़ के कर्मचारियों के साथ मिलकर गुरु नानक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ग्रुप ने बढ़ चढ़ कर हिसा लेते हुए इस अभियान में कमर्सियल वाहनों पर रेडियम टेप रिफ्लेक्टर लगाए।


परिवहन अधिकारी मैडम रश्मि पन्त ने वाहन चालकों को सतर्कता, जागरूकता एवं जिम्मेदारी से वाहन को चलाने के सुझाव दीये तथा जी एन टी सी के सदस्यों को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया l जी एन टी सी के मालिक अशोक कुमार गुल्यानी ने कहा कि रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने से दुर्घटना होने का ख़तरा नहीं रहता, गाड़ी चलाते हुए हमें सावधान रहना चाहिए।


इस कार्य में सहयोग करने वालों में अशोक कुमार गुल्यानी, राजिंदर पाल सिंह पिंकी, राजिंदर सिंह लोगिया, मनोहर सिंह नोनी, कुलविंदर सिंह, इक़बाल सिंह, बगा सिंह, जसविंदर सिंह मोठी आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *