Sat. Apr 5th, 2025

शहरी विकास मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया शुभारम्भ

शहरी विकास मंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का किया शुभारम्भ

देहरादून । शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा भारत सरकार द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारम्भ शहरी क्षेत्रों हेतु किया गया। इस मौके पर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की प्रमुख जन-लाभार्थी परक योजनाओं का समयबद्ध रूप से संतृप्तिकरण करना तथा सक्रिय जन-भागीदारी के माध्यम से इन योजनाओं की जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित पीएम स्वनिधि योजना के संतृप्तिकरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा तथा वैन द्वारा पी०एम० आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा अमृत योजना की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। साथ ही अन्य विभागों के द्वारा भी शिविरों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभार्थियों को योजना के लाभ से आच्छादित किया जायेगा। शहरी क्षेत्रों में संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु नगर आयुक्त / अधिशासी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। प्रथम चरण में आज से नगर निगम, देहरादून (22 कैम्प), हरिद्वार (10 कैम्प) तथा छावनी परिषद्, गढ़ी कैन्ट (3 कैम्प) में वीडियो वैन संचालित की जायेगी, जिस हेतु रूट चार्ट प्रेस इन्फोरमेशन ब्यूरो द्वारा जनपदों से समन्वय कर तैयार किया जा रहा है। कुल 35 कैम्प आयोजित किये जाने प्रस्तावित है।
‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा’’केन्द्र सरकार की 17 नागरिक केन्द्रियित सेवाओं में (पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, पी०एम० विश्वकर्मा, पी०एम० उज्जवला योजना, पी०एम० मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया स्टैंटअप इण्डिया, आयुष्मान भारत, पी०एम० ई-बस सेवा, पी०एम० भारतीय जन औषधी परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजी पेमेन्ट इन्फास्ट्रक्चर, खेलो इंण्डिया, आर०सी०एस० उड़ान, वन्देभारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम) शामिल है। तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण्कारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून मनुज गोयल, अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय अशोक पांडेय, उप निदेशक शहरी विकास नीलू चावला, सहायक निदेशक विनोद कुमार एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *