Sat. Apr 5th, 2025

विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाई मनरेगा बजट में हेराफेरी करने पर नपे जेई और सचिव


विधायक की शिकायत पर हुई कार्रवाई मनरेगा बजट में हेराफेरी करने पर नपे जेई और सचिव

(संवाददाता Uk sahara)

खानपुर विधायक उमेश शर्मा की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम लक्सर ने मुंडाखेड़ा खुर्द में किसानों के खेत तक सिंचाई की भूमिगत पाइप लाइन डालने के लिए मनरेगा के मिले बजट में हेरा फेरी की जांच कराई, जिसमें जेई और पंचायत सचिव को दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही के लिए डीएम को रिपोर्ट प्रेषित की।


‘प्रत्येक ग्राम सभा को केंद्र सरकार ने किसानों के खेत तक सिंचाई हेतु भूमिगत पाइप लाइन डलवाने के लिए बजट जारी किया था, बजट के अनुसार एक किसान के खेत तक पाइप लाइन डालने पर लगभग 90 हजार से ₹100000 तक खर्च आना था। गत महा खानपुर ब्लॉक के गांव मुंडाखेड़ा खुर्द निवासी कुछ ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा से शिकायत की थी कि गांव में पंचायत सचिव और जेई ने सांठगांठ कर किसानों के खेतों तक पाइप लाइन डाले बिना ही कागजों में काम दर्शा कर सरकारी धन का गवन किया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर विधायक ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को इसकी शिकायत की थी।

जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल राम बिनवाल को उक्त मामले में जांच के आदेश दिए थे। उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार शालिनी मौर्य को जांच की जिम्मेदारी सौंपी, निरीक्षण के दौरान तहसीलदार को ज्ञात हुआ कि मुंडाखेड़ा खुर्द में भूमिगत पाइप लाइन के कुल 22 कार्यो को पूर्ण दिखाकर उसका भुगतान करना दर्शाया गया है। जबकि मौके पर इनमें से केवल 2 किसानों के खेत तक पाइप लाइन ही डाली गई है शेष 20 किसानों के खेत में पाइप लाइन डाली ही नहीं गई है। बल्कि दो ऐसे किसानों को भी पाइपलाइन का भुगतान होना दर्शाया गया है जिनका देहांत यह योजना शुरू होने से पूर्व ही हो चुका था।

उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने पंचायत सचिव वीरेंद्र सिंह और जेई मनरेगा योजना संतोष देवी के विरुद्ध कार्रवाई करने की संस्तुति जिलाधिकारी कार्यालय को भेज दी है। जबकि इस मामले में सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं,उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी लेखपाल की जांच चल रही है, गांव में जो भी ‌कार्य पूरे हुए हैं उन्हीं का भुगतान अब तक किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *