वरिष्ठ पत्रकार पवन सहयोगी को एसोसियशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया
(संवाददाता Uk Sahara)
दिल्ली। पत्रकारों की अग्रणी संस्था इंडियन एसोसियशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामैन की आज 15वीं वार्षिक आम सभा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें वरिष्ठ पत्रकार पवन सहयोगी को एसोसियशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। कोविड गाइडलाइंस के दृष्टिगत एसोसियशन के अधिकांश सदस्यों ने वर्चुअल प्रतिभाग किया और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
एसोसियशन की आम सभा में सरकार द्वारा पत्रकारों के कार्यों में परोक्ष-अपरोक्ष रूप से अवरोध उत्पन्न करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया वहीं शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की पुरजोर मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों के प्रति सरकारों की उदासीनता निंदनीय है।
नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर सरकारों द्वारा उत्पन्न किये जा रहे अवरोध चिन्ता का विषय हैं जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। पत्रकारों के हितों के लिए एसोसियशन निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होने शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने पर जोर दिया।
एसोसियशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश इकाइयों व सभी प्रतिभागी पत्रकार सदस्यों का धन्यवाद करने हुए नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने कहा कि ग्रामीण अंचल व क्षेत्रीय पत्रकारों को एसोसियशन से जोडने व उनके हितों के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी। यह पत्रकार आये दिन पत्रकारिता कार्य में अनेक परेशानियों व उपेक्षाओं का सामना करते रहते है। मगर इनके हक की आवाज कभी प्रमुखता से नहीं उठाई जाती।
नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अर्जुन जैन व पवन नवरत्न को उपाध्यक्ष बनाया गया वहीं वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र शर्मा परवाना को एसोसियशन का महासचिव नियुक्त किया गया। सर्व सी. पी. सिंह, महेश कुमार शर्मा, जे. के. मिश्रा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया गया।
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)