Mon. Nov 25th, 2024

लो जी इस बार तो हैकरों ने हद ही कर दी, उत्तराखंड के डीजीपी की बना दी फर्जी आईडी

देहरादून। लो जी इस बार तो हैकरों ने हद ही कर दी उत्तराखंड के डीजीपी की आईडी हैक कर ली।

डीजीपी बने शिकार तो जागा समूचा पुलिस महकमा
दर्जनों पुलिसकर्मियों की आईडी हो चुकी है अब तक हैक

(संवाददाता Uk Sahara)

यूं तो उत्तराखंड पुलिस के कई अधिकारियों की आईडी हैक करके पैसे मांगने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं लेकिन उत्तराखंड पुलिस ऐसी हरकतों के पीछे छिपे शातिर लोगों को खोज निकालने के लिए Action में तब आई जब खुद विभाग के CHIEF की आईडी हैक करके पैसे मांगे गए। अब तक इस प्रकार के मामलों को पुलिस विभाग भी अनदेखा कर रहा था लेकिन डीजीपी की आईडी हैक करने के साथ ही पुलिस विभाग की किरकिरी होने लगी, तब कहीं जाकर तत्काल छह टीमें में गठित की गई जो बाहरी राज्यों में छिपे इन साइबर बदमाशों की तलाश करेगी।

यह था पूरा प्रकरण:
दिनांक 14 जून, 2021 को पुलिस महानिदेशक, अशोक कुमार की फेक आई0डी0 बनाई गई थी जिससेें पैसे मांगने की शिकायत सम्बन्धी प्राथमिकी कोतवाली देहरादून में दर्ज की गई। पुलिस जांच में प्राथमिक तौर पर पाया गया अभियुक्त प्रोफेशनल साईबर अपराधी हैं जिनका कनेक्शन बिहार, झारखण्ड तथा राजस्थान सेे है।
आज वी मुरूगेशन- पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में 06 टीमें बनाई गई है जो कि इस प्रकरण की जांच करेंगी। साथ ही इन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की गई, जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा कर लिया जायेगा।

साथ ही समस्त जनपद प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया कि उनके जनपदों में रजिस्टर साईबर क्राईम से सम्बन्धित समस्त केसों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए, इसके लिये अगर अन्य राज्यों में टीमों को भेजना पडे तो वह कार्यवाही की जाए।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *