रेड जोन से बाहर हुआ हरिद्वार
लॉकडाउन 4.0 में केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के आधार पर रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन तय करने का अधिकार प्रदेश सरकार को दे दिया है। इसके चलते आज सरकार ने हरिद्वार जिले को रेड जोन से बाहर कर दिया है।
बता दें कि हरिद्वार जिले में कोरोना संक्रमण के सात मरीज सामने आए थे। रविवार को सातवें मरीज के ठीक होने के बाद जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं बचा है। इसके चलते अब सरकार ने हरिद्वार को भी ग्रीन जोन में शामिल कर दिया है।
कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर अभी तक केंद्र सरकार की ओर से जनपदों की रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन की श्रेणी तय की जाती थी। जोन तय करने के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित हैं। इसमें संक्रमण की दर, मरीजों के ठीक होने की दर, सर्विलांस, सैंपल जांच शामिल हैं।