Fri. Nov 22nd, 2024

महिला कर्मचारी ने लगाया आरोप

(संवाददाता uk Sahara)
देहरादून। मोहब्बेवाला इंडस्ट्रियल इस्टेट स्थित एक कंपनी के कर्मचारी द्वारा कंपनी के ही प्रोडक्शन मैनेजर के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाते हुए निर्भया प्रकोष्ठ व थाना पटेल नगर में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है जानकारी के अनुसार मोहब्बेवाला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित s10pro स्पोर्ट्स कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर अर्जुन कुमार पर यही कि कर्मचारी द्वारा यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया गया है।

एयरोस्पोर्ट्स में सिलाई ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवती नीलम परिवर्तित नेम ने आरोप लगाया कि अर्जुन कुमार शुरू से ही युवती पर गंदी नियत रखता था वह आए दिन छेड़छाड़ करता रहता था जिसका विरोध किया तो अर्जुन द्वारा उसका मानसिक शोषण किया जाने लगा फैक्ट्री में सभी कर्मचारियों के सामने उसको बेइज्जत किया जाने लगा अर्जुन कुमार द्वारा बार-बार फोन कर उसकी बात मानने का दबाव दिया जाने लगा अन्यथा उस को नौकरी से निकाल दिया जाएगा यह धमकी दी जाने लगी।

दिनांक 14 अक्टूबर को फैक्ट्री में ही युवती की तबीयत अचानक खराब होने पर दोपहर सुपरवाइजर नाजिम से छुट्टी लेकर घर चली आई स्वस्थ होने पर जब युवती 16 तारीख को फैक्ट्री पहुंची तो उसको घंटों धूप में खड़ा कर मानसिक शोषण किया गया कुछ घंटों बाद अर्जुन ने युवती को अपने ऑफिस में बुलाया और युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी युवती ने इसका विरोध किया तो अर्जुन द्वारा युवती के साथ मारपीट की गई युवती के चीखने चिल्लाने पर युवती को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

युवती का आरोप है कि मारपीट में उसको गंभीर चोटें आई हैं जिसका युवती द्वारा मेडिकल बनवाया गया है युवती ने थाना पटेल नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

उपरोक्त कंपनी के कर्मचारी शोषण से संबंधित औरों पूर्व में भी लग चुके हैं पिछले वर्ष लोक डाउन के समय में भी कुछ कर्मचारियों द्वारा इस कंपनी की शिकायत की गई थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिससे उक्त कंपनी के अधिकारियों के हौसले काफी बढ़ गए हैं युवती का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों का आयोजन शोषण किया जाता है और उनको शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।

ज्योति (काल्पनिक नाम ) ने बताया कि कंपनी में पिछले कई माह का वेतन भी लंबित है और कर्मचारियों द्वारा वेतन मांगने पर उनको बेइज्जत कर शोषण किया जाता है कंपनी द्वारा पिछले कई माह से ईएसआई का पैसा भी जमा नहीं कराया गया है जिससे कर्मचारी स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ नहीं ले पा रहे हैं वहीं युवती ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त कंपनी में महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय है कई बार शिकायतें होने पर भी कंपनी के विरुद्ध किसी विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई युवती द्वारा फिलहाल इस प्रकरण की की शिकायत पुलिस से कर दी गई है।

युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं युवती के साथ कोई छेड़छाड़ या मारपीट नहीं की गई है युवती द्वारा बिना इजाजत छुट्टी ली गई थी युवती का जो भी सैलरी का पैसा है वह दे दिया जाएगा।
(अर्जुन कुमार प्रोडक्शन मैनेजर एस्पेन क्रू स्पोर्ट्स)

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *