Fri. Nov 22nd, 2024

मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने मण्डलीय अधिकारियों की ली बैठक

(सुनीता लोधी)
हल्द्वानी । सडक, विद्युत पेयजल जनता की मूल आवश्यकतायेें है उन्हें तुरन्त मरम्मत एवं वैकल्पिक व्यवस्था कर सुचारू करें व क्षति का आंकलन शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि धनराशि उपलब्ध कराकर आपदा पुनःनिर्माण कार्य प्रारम्भ किये जा सकें। यह निर्देश मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने सर्किट हाउस काठगोदाम में गुरूवार को मण्डलीय अधिकारियों की बैठक लेते हुये दिये।

आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी आपदा दौरान ध्वस्त कार्यो को युद्व स्तर पर करें ताकि जनजीवन सामान्य हो सके। उन्होने कहा दैवीय आपदा वर्षा, बाढ से जहां सडकें, पानी, विद्युत, सिचाई, संचार आदि सभी क्षतिग्रस्त हुई है वही फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। उन्होने कृषि, उद्यान व राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शीघ्र फसल हानि का सर्वे कर क्षति आंकलन प्रस्तुत करें ताकि काश्तकारो को उनके फसल नुकसान का मुआवजा राशि भुगतान किया जा सके।

समीक्षा दौरान मुख्य अभियन्ता लोनिवि ने बताया कि भवाली-नैनीताल, नैनीताल से पंगोट, काठगोदाम-हैडाखान-सिमलिया बैंड सडक किमी 42 तक खोल दी गई है शेष 8 किमी खोलने हेतु जेसीबी लगाई गई है। इसी तरह खुटानी-धारी किमी 64 तक यातायात प्रारम्भ कर दिया गया है, ओखलकांडा-पतलोट शुक्रवार तक खोल दी जायेगी। रानीबाग-मोतियापाथर शुक्रवार तक खोल दी जायेगी, रामगढ में आन्तरिक सडकें खोलने हेतु सात जेसीबी लगाई गई है। हल्द्वानी-भवाली सडक खोल दी गई है, भवाली-अल्मोडा सडक खैराना से आगे पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है इसलिए बन्द है, जेसीबी पोकलैण्ड मशीनें लगी हैं।

भवाली-रामगढ-क्वारब सडक मे यातायात सुचारू है, हल्द्वानी-भीमताल-भवाली-धानाचुली-शहरफाटक सडक सांय तक खोल दी जायेगी ताकि लोहाघाट-चम्पावत हेतु यातायात सुचारू हो सके। एनएच अधिकारियों द्वारा बताया कि ज्योलीकोट-भवाली राष्टीय राजमार्ग सांय तक खोल दी जायेगी। भवाली-गरमपानी राष्टीय राजमार्ग गरमपानी से पूर्व भारी मलुवा आने एवं रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण खोलने मे समय लगेगा वही खैरना-अल्मोडा राष्टीय राजमार्ग जो छडा के पास पूरी सडक ध्वस्त हो गई है उसे मरम्मत कर एक लेन 30 अक्टूबर तक खोला जायेगा। सडक खोलने हेतु दो जेसीबी, दो पोकलैण्ड अल्मोडा की ओर से तथा 02 जेसीबी खैरना की साइड से लगाई गई है तथा सडक के पुन- निर्माण हेतु 20 करोड का आगणन भेज दिया गया है। जिस पर आयुक्त ने कहा कि यह महत्वपूर्ण सडक है इसे प्राथमिकता से युद्व स्तर पर कार्य कर खोलने के निर्देश दिये। अभियंता ने बताया कि अल्मोडा-बागेश्वर सडक खुली है, अल्मोडा-पनार-घाट तक खोल दी गई है।

टनकपुर-चम्पावत-पिथौरागढ सडक बन्द, बागेश्वर-बेरीनाग-पनार सडक मार्ग खोल दिया गया है। मुख्य अभियन्ता लोनिवि ने बताया कि उधमसिह नगर की सडकें बाढ के पानी से खराब हो गई है जिनकी मरम्मत की जायेगी यातायात सुचारू है। आयुक्त ने राज्य एवं आन्तरिक ग्रामीण मार्गो को प्राथकिमता से खोलने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये। उन्होने कहा कि जेसीबी मशीनें बढाये जांए व कार्य मे तेजी लायें। मुख्य अभियन्ता ने लोनिवि के सभी खण्डों मे आपदा दौरान क्षतिग्रस्त सडक मार्गाे को सुचारू करने हेतु 20-20 लाख की धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध आयुक्त से किया।

….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *