Sun. Nov 24th, 2024

भाजपा ने इटली में पीएम मोदी के प्रवास से पूर्व महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित करने को बेहद दुखद और निंदनीय

देहरादून । भाजपा ने इटली में पीएम मोदी के प्रवास से पूर्व महात्मा गांधी की मूर्ति को खंडित करने को बेहद दुखद और निंदनीय बताया है। राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा, गांधी जी की लीगेसी के नाम पर राजनीति करने वालों के मुंह से इस अपमान पर आलोचना के दो शब्द नही फूट रहे हैं ।

श्री भट्ट ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। साथ ही पीएम मोदी के G 7 मीटिंग के लिए वहां जाने से ठीक पहले मूर्ति तोड़ने और राष्ट्र विरोधी स्लोगन लिखने को साजिश करार दिया हैं । उन्होंने कहा, देश के सभी राजनैतिक दलों को एक सुर में इस अपराध की भर्त्सना करनी चाहिए ।

लेकिन अफसोस देश की सबसे पुरानी राजनैतिक पार्टी एवं गांधी जी की लीगेसी पर एकाधिकार जताने वाली कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । जबकि आजादी के बाद से ही गांधी जी के नाम पर वे जनता से वोट ठगते रहे हैं । और तो और उनके आलाकमान भी अपने अपने नामों के पीछे गांधी सरनेम लगाकर घूमते हैं लेकिन सरेआम गांधी जी के अपमान पर सांप सूंघ जाता है। उन्होंने कहा, यही लोग हैं जो पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी के हत्यारे भिंडरवाले की फोटो लगाकर घूमने वाले घूमने वाले मुसेवाला की बातों को कोड करते हैं । ये पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी के हत्यारों की सजा माफ करते हैं उनके साथ भोजन करते हैं । और यह सब किया गया, वोट बैंक के लालच में राष्ट्र विरोधियों को शह देने के लिए । साथ ही कटाक्ष करते हुए कहा, दरअसल इटली में हुए गांधी जी के इस अपमान में कांग्रेस को पीएम मोदी का अपमान अधिक नजर आता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *