बद्रीश वाटिका का निर्माण आध्यात्मिक शांति के लिए

रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने रुड़की पहुंचने पर सांसद नरेश बंसल का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार देवभूमि में चारों हमारे धाम केदारनाथ,बद्रीनाथ धाम,यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम हैं
उसी की तर्ज पर उसके प्रतीक के रूप में रुड़की में बद्रीश वाटिका का निर्माण किया गया है,ताकि लोग आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी इस वाटिका के माध्यम से ले सकें।