प्रदेश में पहचान बदलकर रहने वालों की अब खैर नहीं मुख्यमंत्री के निर्देश
(संवाददाता Uk sahara)
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश में चारधाम यात्रा के दौरान वेरिफिकेशन के बाद अब राज्य में पिछले 10 साल से रह रहे लोगों रेडी वालों और किरायेदारों का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके लिए सघन सत्यापन अभियान आज से 10 दिनों तक चलेगा और इन 10 दिन में हर दिन की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में पेश की जाएगी।
पुलिस प्रभारियों को निर्देश :
दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गढ़वाल और कुमाऊं दोनों में ही पुलिस प्रभारियों को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं जो बिना किसी सत्यापन के पिछले कई सालों से यहां रह रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। जिस पर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि अब राज्य में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी।