पुलिस ने किया लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घण्टे में किया लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी का माल बरामद, एक गिरफ्तार एक फरार
(संवाददाता Uk Sahara)
देहरादून। राजपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतरt लगभग डेढ़ लाख रुपये के चोरी के माल सहित मुल्जिम गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नकी अब्बास पुत्र बाखर जैदी राजकुमार निवासी मकान न01A अमन कॉटेज इन्द्रबाबा मार्ग दे0दून द्वारा थाना राजपुर आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बन्द मकान से विभिन्न सामान (घडी, एप्पल आइफोन 6, OTG माइक्रोवेव ओवन. काला लैदर का बैग, 1 ट्राली बैग मय इम्पोर्टिट कपडे दो सलेण्डर 1 जोडी जूते, बाथरुम और किचन की एसेसरिज 2 फारमल सूट) इत्यादी सामान चोरी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया । जिस पर थाना राजपुर पर उक्त चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मु0अ0सं0 219/21 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा द्वारा देहरादून जनपद अन्तर्गत हो रही चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु समस्त थाना प्रभारीयों को सख्त निर्देश दिये गये ।
जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एंवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के मार्गदर्शन में थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत विगत कई दिनों से बंद घरो में चोरी की घटनाओं का अनावरण हेतु थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा टीम बनाकर त्वरीत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम तैयार कर क्षेत्र के पूर्व चोरो व संदिग्ध व्यक्तियो की लिस्ट बनाकर पूछताछ शुरु की गयी तथा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच की गयी तथा मुखबिर नियुक्त किये गये । इसी क्रम में दिनांक 27/10/2021 को पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी । जिस सूचना पर राजपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये काठबंगला पुल के पास से एक एटर्नों स्कूटर सवार व्यक्ति को दो सफेद कट्टो में भरे माल के साथ रोककर पकड़ा गया तथा एटर्नो स्कूटर चला रहे व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ की गयी ।
पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र पुलमपाल निवासी काँठ बंगला भाग-2 राजपुर देहरादून उम्र-21 वर्ष बताया । पुलिस टीम द्वारा सख्ताई से पूछताछ पर पवन कुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब वर्तमान में मेरे पास कोई रोजगार का साधन नही है तथा नशे की लत के कारण मैं मेरे मार्ग स्थित एक बंद मकान में रेकी करके उस मकान मं चोरी की थी । जहां से हमने रेकी करने के पश्चात 01 सिलेंडर 01 IPhone6 एक ओवन, एक माइक्रोवेव व कपड़े चोरी किये थे। चोरी किये गये सामान में से कुछ सामान हमने बेच दिया है । अभि0 पवन उपरोक्त से अन्य सामान के बारे में पूछा गया तो उसने बताया बाकी सामान आईफोन सिलेंडर व कुछ कपड़े उसके दोस्त हनी के पास हैं और बताया कि यह स्कूटर भी हनी का है ।
कल रात हनी से मेरा झगड़ा हो गया था हनी ने बाकी सामान कहीं छुपा रखा है । वह पुलिस के डर के मारे भाग रखा है । मेरे पास रखे चोरी के सामान को मै बेचने हेतु निकला था । पकडे गये अभि0 पवन उपरोक्त से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल बरामद हुआ है तथा । अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करने पर उन्हे हिरासत पुलिस लिया गया । समय से मान0 न्यायालय प्रस्तुत किया जायेगा ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1-पवन कुमार पुत्र पुलमपाल निवासी काँठ बंगला भाग-2 राजपुर देहरादून उम्र-21 वर्ष
वांछित अभियुक्त-
1- हनी पुत्र सोनू नि0 काठबंगला राजपुर देहरादून
माल बरामदगी
1- 01ओवन टोस्टर ग्रिलर (OTG) माँर्फी रिचर्ड
2- 01 माइक्रोवेव माडल 205 C-2
3- 02 चैम्बर चौकोर काला रंग
4- 2000 रूपये नगद (चोरी के बेचे गये सामान के)
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 नवीन जोशी चौकी प्रभारी जाखन थाना राजपुर
2- का0 417 मनमोहन थाना राजपुर देहरादून
3- का0 436 अंकुल थाना राजपुर देहरादून
4- का0 1741 अमित रावत थाना राजपुर देहरादून
….………….
“Uk Sahara” प्रदेश में प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।
..………………
न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करे
सुनीता लोधी,8192921007
ऑफिस फोन-0135714885
………………………………..
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)