Thu. Dec 5th, 2024

पुलिस चौकीआराघर ने की महिला की मदद,पढिये

देहरादून । पुलिस चौकीआराघर थाना डालनवाला देहरादून पर एक महिला निशा वर्मा पुत्री स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी 98 संजय कालोनी मोहिनी मोहिनी रोड डालनवाला परेशान और रोते हुए आयी बताया कि मेरी मां की तबीयत बहुत खराब है हमारा tvईएसआई का कार्ड है किंतु कार्यालय उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड c64 नेहरू कॉलोनी कर्मचारी राज्य बीमा ई एस आई औषधालय देहरादून के डॉ मेरी मां का सिटी स्कैन नहीं करवा रहे हैं और ना ही उनको किसी अन्य हॉस्पिटल में रेफर कर रहे हैं इसलिए मैं परेशान होकर आपकी चौकी में आई आई हूं।

मामला थाना नेहरू कॉलोनी का होते हुए भी उक्त महिला की परेशानी को देखते हुए चौकी प्रभारी आराघर महावीर सिंह मय हमराह मुकेश कंडारी व हेमवती को साथ लेकर मौके पर गए तथा डॉक्टर साहब से विनती की गई। डॉक्टर साहब का कहना था कि यह महिला हम पर अग्रेसिव हो रही थी। डॉक्टर साहब से निवेदन किया गया कि कोविड़ कर्फ्यू के दौरान लोग बहुत परेशान हैं और अपना आत्म नियंत्रण खो दे रहे हैं पुलिस और डॉक्टरों को बड़े धैर्य से काम लेना है।

इसलिए हमारे निवेदन से डॉक्टर साहब ने उक्त महिला की माता जी को सीएमआई व इंद्रेश हॉस्पिटल में किसी एक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। महिला द्वारा पुलिस की तत्परता और सहयोग के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *