पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध खनन मे 42 डंम्पर सीज व 64 वाहनो के विरुद्द कार्यवाही
पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध खनन मे 42 डंम्पर सीज व 64 वाहनो के विरुद्द कार्यवाही
(संवाददाता Uk sahara)
विकासनगर । पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के दिशानिर्देशो पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के नेतृत्व में संयुक्त टीमे गठित कर संयुक्त टीमो द्वारा चैकिंग कर खनन सामग्री ढोने में अनियमितता पाए जाने पर अवैध खनध मे 42 डंम्पर सीज किये गये व 64 वाहनो के विरुद्द मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध खनन तथा खनन सामग्री को अवैध तरीके से परिवहन करने एवं अनियमितता बरतने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए
उपरोक्त आदेशों के अनुपालन में दिनांक 23-05-2022 की रात्रि मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पछुआ दून मे क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर थानाध्यक्ष थाना सहसपुर थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई एवं संबंधित चौकी प्रभारियों के साथ एक संयुक्त टीम बनाकर जगह जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे अभियान के दृष्टिगत विकास नगर , सहसपुर, एवं सेलाकुई क्षेत्र में कुल 106 वाहन डंम्परो को चैक किया गया जिसमें से 42 वाहन डंपर चालको द्वारा अनियमितता बरते जाने पर अवैध खनन सामग्री परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर सीज किया गया तथा 64 वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की कर सीज किए गए।
सभी सीज वाहनों को थाना सेलाकुई सहसपुर एवं विकास नगर पर खड़ा किया गया है जिनके विरूद्ध नियमानुसार रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी!
विवरण कार्यवाही
1-थाना सेलाकुई कुल वाहन -17
सीज वाहन- 12
2- थाना सहसपुर कुल वाहन-63
सीज वाहन-16
3-कोतवाली विकासनगर कुल वाहन-26
सीज वाहन-14
पर्यवेक्षण अधिकारी
कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून।
नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी विकासनगर ।