दून पुलिस की मदद से मनाई शादी की सालगिराह : ट्विंकल
देहरादून। इस लॉकडाउन में उत्तराखंड पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है जिसकी उम्मीद भी नहीं थी। उत्तराखंड पुलिस जनता की हमदर्द और दोस्त, परिवार बनकर सामने आई है। लोगों का दुख दर्द समझना और उनकी छोटी छोटी ज़रूरतों को पूरा करना जैसे उत्तराखंड पुलिस का दायित्व ही हो गया है। हाल ही में कांग्रेस के नेता ट्विंकल अरोड़ा की शादी की सालगिराह उनके घर केक पहुंचा कर मनाया गया जिससे उनके परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था। इस बारे में ट्विंकल अरोड़ा कहते है कि मैं उत्तराखंड मित्र पुलिस का बहुत-बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस आपदा की घड़ी में अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोगों के मनोबल बढ़ाने के लिए हर वह कोशिश की जिससे उत्तराखंड पुलिस का चेहरा लोगों के आगे एक मसीहा बनकर आया आज फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों का सुख दुख जानकर वह लोगों की मदद कर रहे हैं ऐसा ही आज पटेल नगर बाजार चौकी में देखने को मिला आज मेरी एनिवर्सरी थी मुझे कहीं से केक प्राप्त नहीं हो रहा था इस चीज के बारे में मैंने अपने दोस्तों से सांझा कर ही बात थोड़ी ही देर बाद मेरे घर के दरवाजे पर बेल बजी देखा कि एक पुलिस का जवान घर के बाहर खड़ा हुआ था उसके हाथ में एक केक था मैंने बताया कि बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी जी ने यह केक भेजा है मेरा दिल खुशी से झूम उठा केक लेकर आने वाला सिपाही जिसका नाम जितेंद्र था मैं जितेंद्र भाई और नवीन जोशी जी का दिल से धन्यवाद करता हूँ।