Fri. Nov 22nd, 2024

दहेज हत्या के आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 05/02/2021 श्रीमती भारती देवी पत्नी स्व0 श्री जयमल सिंह निवासी आदर्श कॉलोनी, रिंग रोड, थाना रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नातिन पूजा उम्र 23 वर्ष की शादी 2 वर्ष पूर्व सफीक अंसारी पुत्र मोहम्मद इंद्रीश अंसारी निवासी लाडपुर रिंग रोड, थाना रायपुर देहरादून के साथ हुई थी। दिनांक 05/02/21 को सफीक अंसारी व उसके परिवार वालों द्वारा मेरी नातिन पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना थाना रायपुर पर मु0अ0 संख्या 56/ 2021 धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम व 304 बी/498ए भादवि पंजीकृत किया गया।

आदेशानुसार उच्चाधिकारी गण के विवेचना क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी के सुपुर्द की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में उपरोक्त अभियोग के अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 06/02/2021 को अभियुक्त गणों के घर पर दबिश देकर अभियुक्त सफीक अंसारी पुत्र मोहम्मद इंद्रेश निवासी लाडपुर रिंग रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष व अभियुक्त शमीम पुत्र मोहम्मद इंद्रेश निवासी लाडपुर रिंग रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष को रात्रि में तथा अभियुक्त इदरीश एवं आईरिन को आज सुबह रिंग रोड स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- सफीक अंसारी पुत्र मोहम्मद इंद्रेश अंसारी निवासी लाडपुर रिंग रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष (पति)
2- शमीम पुत्र मोहम्मद इंद्रेश निवासी लाडपुर रिंग रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष (जेठ)
3- इदरीश पुत्र स्वर्गीय यामीन निवासी रिंग रोड लालपुर थाना रायपुर देहरादून उम्र 66 वर्ष (ससुर)
04- आईरिन पत्नी इदरीश निवासी ग्राम लालपुर थाना रायपुर 48 वर्ष (सास)

पुलिस टीम
01- क्षेत्राधिकारी सुश्री पल्लवी त्यागी
02- थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
03- व0उ0नि0 आशीष रावत
04-उपनिरिक्षक दीपक पवार
05- कांस्टेबल पंकज कुमार
06- कांस्टेबल केसर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *